Friday, August 2, 2019

Kalpana

बावरा हूँ मैं इश्क़ मे तेरे
पर तेरी मौजूदगी का मैं मोहताज नही

हसरत थी साथ जीने की तेरे
पर तेरा ज़ाहिर होना ज़रूरी नही

पी चुके है जी भर के जाम आंखों से तेरे
अब उस नशे का भी हमपे कोई जोर नही

यह तोह अब इब्तिदा है एक नए जुनून की
पर इस सोज़ का तेरे से कोई वास्ता नही

कवि की कल्पना ही तोह है सब कोई
अब यह कलम की सिहाई से किसी के वजूद का कोई वास्ता नही। 

No comments:

Post a Comment