ज़रा गिरेबान मै अपने झांको,
यहां फोन पर रोता बेबस मजदूर मिलेगा
यहां पुलिस से पिटा दाढ़ी वाला खां नहीं कुमार मिलेगा,
यहां घर जाता कोई खामाखा मारा गया खा मिलेगा
यहां बूडा भी मिलेगा
यह बच्चा भी मिलेगा
यहां अध्यापक भी मिलेगा
यहां छात्र भी मिलेगा
बेवजह मारा हर कोई मिलेगा
यहां दलित भी, यहां छुआछूत भी।
साथ ही साफ तोह करिए अपने घर को भी।
No comments:
Post a Comment