यह एहसास मैं कैसे बयान करू - बहुत से शब्द है, बहुत सी भावनाए
यह एक ऐसी स्थिति है जहां मैं बह रही हूं - बहुत धीमे से
यह एहसास मेरा तोह है पर यह बोल - बोल यह एक सुर है
सुर एक गीत का जो मैं सुन रही हूँ - जिसमे मैं मगन हूँ
ये बहता हुआ जो सुर है - इसी से मैं जीने का महत्व सीख रही हूँ
और खुश हूँ - क्योंकि मैं अब अपने रूह से रूबरू होने लगी हूँ।
No comments:
Post a Comment